December 23, 2024

चार सगे भाई एक महीने के लिए तड़ीपार


रुड़की । कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी चांद वीर पुत्र श्रवण, उसका भाई भोला, गुड्डू और मंगलू ये चारों अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गई थी। इसमें चारों को 30 दिन के लिए तड़ीपार रहने का आदेश हुआ था। आदेश का पालन कराते हुए शुक्रवार में चारों भाइयों को लक्सर से बाहर बिजनौर जिले की सीमा में रवाना करते हुए एक महीने तक इधर न आने की सख्त हिदायत दे दी गई है। इनके अलावा शाहरुख और तस्लीम उर्फ बोतल को भी एक माह के लिए जिलाबदर किया गया है।