बागेश्वर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में चल रहे हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखने के लिए समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 05/04/2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कैलाश सिंह नेगी द्वारा कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को उनके वर्तमान निवासरत पतो की तस्दीक कर एवं उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों की जानकारी हेतु कोतवाली बागेश्वर में बुलाया गया। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव शांति व्यवस्था के तहत सभी हिस्ट्रीशीटरो को किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना को ना करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया गया। सभी हिस्ट्रीशीटरो को आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए ।