July 8, 2024

बागेश्वर पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म व छेड़खानी के पांच आरोपी किये गिरफ्तार


बागेश्वर । कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म, छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में मौके पर ही उसके पिता को सौंप दिया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे किशोरी गृह अल्मोड़ा भेज दिया है। शनिवार को पीड़िता की मां ने पुलिस में तहरीर सौंपी। जिसमें उनसे छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ इन लोगों ने दो अप्रेल से पांच अप्रैल तक दुष्कर्म, छेड़खानी तथा अन्य जघन्य घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(ख)/376(3) व 3/4/7/8 में मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। इसके बाद दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया, मामले में एक नाबालिग होने से उसे संरक्षण में उसके पिता को सौंपा है, जबकि पीड़िता को मेडिल के बाद अल्मोड़ा किशोरी गृह में भेज दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पांचों को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. 26 वर्षीय विनोद उर्फ बॉबी पुत्र डुंगर राम निवासी कांडाधार बागेश्वर।
2. 23 वर्षीय अमित कुमार उर्फ राधे पुत्र विष्णु निवासी नुमाईसखेत चौरासी
3. 27 वर्षीय दिव्याशु दफौटी पुत्र खड़क सिहं दफौटी निवासी नुमाईसखेत
4. 24 वर्षीय शिवम उर्फ रॉविन उर्फ छोटू पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी नुमाईसखेत चौरासी
5. 20 वर्षीय बॉबी उर्फ पोलार्ड पुत्र राजा वाल्मीकी निवासी बागनाथ मंदिर शौचालय के पास
6. विधि विवादित किशोर को संरक्षण में मौके पर पिता के सुपुर्द किया गया।