December 12, 2024

पहाड़ों की ज्वलन्त समस्याओं के मुद्दे पर करें मतदान: उलोवा


अल्मोड़ा ।  उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध काम करने वाली शक्तियों के खिलाफ ऐसे प्रगतिशील व लोकतांत्रिक विचारों के ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें जो तानाशाही, सांप्रदायिक व लोकतंत्र विरोधी शक्तियों को पराजित करने की स्थिति में हो तथा भ्रष्टाचार को सार्वजनिक रूप में मान्यता देने की कोशिश का पर्दाफाश हो सके। उलोवा ने बेरोजगारी, संविधान की रक्षा व पहाड़ों की ज्वलन्त समस्याओं के मुद्दे पर भी मतदान करने की अपील की है। वाहिनी ने कहा कि देश में इस समय रिकॉर्ड तोड़ महंगाई हो रही है, मध्यम वर्ग बुरी तरह से पिस रहा है जिस पर सरकारों का ध्यान नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है, युवाओं के सामने एक अंधकार पूर्ण भविष्य है, ऐसी स्थिति में एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो मध्य वर्ग को भी अपने साथ लेकर चले। यहाँ संयुक्त वक्तव्य देने वालों में उलोवा से जगत रौतेला, महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, रेवती बिष्ट, दयाकृष्ण कांडपाल, कलावती तिवारी, बिशन दत्त जोशी, अजयमित्र बिष्ट, अजय मेहता आदि शामिल हैं।