September 20, 2024

किसान आंदोलन के पांचवें दिन 26 ट्रेनें की गई निरस्त


रुड़की । पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहा संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। आंदोलन के पांचवें दिन रविवार को 26 ट्रेनें निरस्त हुई। जिनमें 4 ट्रेन हरिद्वार, लक्सर और रुड़की रूट की हैं। इस आंदोलन से 50 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक बाधित होने से कोलकाता से अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा से जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस, पुरैना कोर्ट से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, नई दिल्ली से अमृतसर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस घंटों अंबाला कैंट स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में इन्हें रूट डायवर्ट कर साहनेवाल (पंजाब) भेजा गया। इससे गाड़ियां लेट भी हुई। फिरोजपुर कैंट से धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस और जम्मूतवी से अजमेर, पूजा सुपरफास्ट ट्रेन सबसे ज्यादा 10-10 घंटे लेट चली। आगरा कैंट से होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी से गोरखपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस 6-6 घंटे, डॉ. आंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, सुपरफास्ट और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 5-5 घंटे, कोलकाता से जम्मूतवी जम्मू तवी एक्सप्रेस और अमृतसर से नई दिल्ली, जन शताब्दी एक्सप्रेस 4-4 घंटे देरी से चल रही हैं।