December 22, 2024

बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग का काटा 25 हजार का चालान, नशे में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार गाड़ी सीज

बागेश्वर गरुड़ ।सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चालकों व शराब के नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 23/04/2024 को बैजनाथ थाना क्षेत्रान्तर्गत उ0नि0 श्री जीवन सिंह सामंत द्वारा वाहन बाइक संख्या UK02 9577 को रोक कर चैक किया गया तो पाया कि एक नाबालिक वाहन चालक वाहन को चला रहा था और चालक द्वारा हेलमेट भी नहीं पहना है।
नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 25,000/- रु0 का चालान कर वाहन को सीज किया गया।
अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें।

इसी क्रम में उ0नि0 श्री हर्ष पाल द्वारा दौराने चैकिंग थाना गेट के पास वाहन संख्या UK 02 A 4044 अल्टो कार के चालक भूपाल सिंह निवासी वज्यूला जनपद बागेश्वर को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया एवं चालक का मेडिकल कराया गया।

बागेश्वर पुलिस का समस्त जनता से अनुरोध है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें कोई भी नाबालिक वाहन चलाते हुए पाया जायेगा तो सम्बन्धित अभिभावक या वाहन स्वामी के विरूद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।