December 12, 2024

संग्रहालय को भेंट की सौ वर्ष से अधिक पुरानी कोरा


अल्मोड़ा । प्रभारी निदेशक, राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा डॉ चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्व. किशन सिंह बिष्ट, ग्राम खड़ाऊ, बाखली-पिछाड़ी, अल्मोड़ा की कोरा (खड़ग/खांन्) जो कि लगभग 120 से 150 वर्ष पुरानी है, उनकी इच्छानुसार उनके पुत्रों धीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं राकेश सिंह बिष्ट द्वारा पं गोविन्द बल्लभ पंत, राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा को दान स्वरूप भेंट की गयी। इस अवसर पर डॉ चन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इससे संग्रहालय की कलाकृतियों में समग्रता आयेगी जिससे कि पर्यटकों, दर्शकों एवं शोधार्थियों को इसकी सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर प्र्राप्त होगा। साथ ही उनके द्वारा स्थानीय जनता से अपील की गई कि जिस किसी व्यक्ति के पास इस प्रकार की कोई भी धरोहर/कलाकृति हो सकती हैं, तो वे उसे संग्रहालय को दान स्वरूप भेंट कर सकते हैं। जिसे संग्रहालय द्वारा दानदाताओं का विवरण सहित प्रदर्शित किया जायेगा। यह कोरा स्व किशन सिंह बिष्ट के बड़ी मुखानी, हल्द्वानी निवासी भतीजों वीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं देवेन्द्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराया गया। उक्त कोरा (खड़ग/खांन्) प्राप्त करने हेतु चन्दन सिंह जीना एवं राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा से सुरेन्द्र सिंह एवं जन्मेजय तिवारी मौजूद रहे।