November 23, 2024

आपदा न्यूनीकरण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


बागेश्वर ।  उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न् हो गया है। प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम निदेशक डॉ. मंजू पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आपदाओं के विभिन्न आयामों पर प्रस्तुतीकरण कर आपदाओं पर रोकथाम एवं न्यूनीकरण, मानसून काल से पूर्व तैयारी पर विशेष बल दिया गया। खोज बचाव प्रशिक्षक भुवन चौबे ने विस्तार से मॉक ड्रिल के माध्मय से जानकारी दी। अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने के कारणों, घर की आग पर विस्तृत जानकारी दी। एसडीआरएफ के आपदा मोचक दल के सदस्यों द्वारा खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया। मुख्य प्रशिक्षक महिपाल सिंह सीपीआर के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतीक द्वारा प्राथमिक उपचार के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। एसडीएम अनुराग आर्य ने प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों के राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस, पीआरडी के जवान व युवक मंगल दल के सदस्य, आपदा मित्रों आदि ने भाग लिया।