कुमाऊँ कमिश्नर ने 14 साल पुराने मामले में फ्लैट पर दिलाया कब्जा
हल्द्वानी । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान 14 साल से लंबित मामले का एक दिन में निस्तारण करा दिया। नैनीताल निवासी युसुफ खान को 14 साल पहले रुद्रपुर स्थित कालिंदी अपार्टमेंट में लिए गए फ्लैट पर कब्जा दिलाया है। दोनों पक्षों को कमिश्नर कैंप में तलब कर मामले का समाधान कराया गया। हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान नैनीताल निवासी युसुफ खान फ्लैट पर कब्जे को लेकर अपनी समस्या दर्ज कराई। युसुफ खान बताया कि उन्होंने रुद्रपुर में सामिया बिल्डर्स के स्वामी जमील खान व प्रबंध निदेशक सगीर खान निवासी काशीपुर रोड रुद्रपुर से वर्ष 2010 में कालिंदी अर्पाटमेंट में फ्लैट खरीदा था। जिसके लिए उनका 10 लाख 50 हजार रुपये में सौदा हुआ। फ्लैट बुकिंग के लिए उन्होंने एडवांस में 3 लाख की धनराशि चेक के माध्यम से तथा 1 लाख 25 हजार रुपये नगद दिए थे, लेकिन आजतक उन्हें फ्लैट का आवंटन नहीं किया गया। सामिया बिल्डर्स के स्वामी से वार्ता करने के बावजूद मामले का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने आयुक्त से सामिया बिल्डर्स से फ्लैट आवंटन की मांग की। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने 16 मई गुरुवार को सामिया बिल्डर्स के स्वामी जमील खान को तत्काल जनसुनवाई के लिए कार्यालय में तलब किया। दोनों पक्षों की सहमति पर युसुफ खान को कालिंदी अर्पाटमेंट में फ्लैट में कब्जा दिलाया गया।