एसपी ने किया परेड का निरीक्षण
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। सभी पुलिस कर्मियों से फिट रहने की नसीहत दी। इस दौरान आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद मैत्री वॉलीबाल मैच खेला गया। फायर की टीम ने पुलिस लाइन की टीम को पराजित किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित परेड में आए सभी पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन, राहत बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन, राहत बचाव के तरीके, भूकंप, बाढ़ , वनाग्नि प्राथमिक चिकित्सा उपचार में सीपीआर, एफबीएआ, वैकल्पिक स्ट्रेचर बनाने के तरीके, स्प्लिंट्स, ड्रैसिंग और बैंडेजिंग,ब्लड कन्ट्रोल, विक्टिम लिफ्टिंग एंड मूविंग व रोप रेस्क्यू उपकरणों से संबंधित जानकारी दी गई। रिवर क्रासिंग भी कराई गई। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक आदेश कुमार आदि मौजूद रहे।