बागेश्वर में 22 दिन बाद भी नहीं हुआ चोरी का पर्दाफाश
बागेश्वर । जजी आवासीय परिसर में हुई चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका है। पुलिस की पांच टीमें हवा में तैर रहीं हैं। इसके अलावा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ने वाले भी नहीं पकड़े जा सके हैं। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र चोरी का प्रर्दाफाश करने की मांग की है। जजी कर्मचारी संजय प्रसाद टम्टा के आवास में बीते 26 अप्रैल को चोरी हुई। उनकी तरफ से सुनीता टम्टा ने कोतवाली में प्राथमिकी दी। जिसमें लगभग 15 तोला सोना तथा 35 हजार रुपये नकदी चोरी का जिक्र किया है। पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया। एक टीम दिल्ली में उपचार कर रहे पीड़ित संजय तक भी पहुंच गई है। इसके अलावा फड़, फेरीवाले, परिसर में काम करने बाहर से आने वाले, स्वर्ण आभूषण निर्माताओं से भी पुलिस ने पूछताछ कर ली है, लेकिन पुलिस 22 दिन बाद भी किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावा शहर में जिला पंचायत कार्यालय के समीप उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मुख्य गेट का ताला भी टूटा हुआ था। ताला तोड़ने वाले भी पकड़ से बाहर हैं। जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि पुलिस की जांच कब तक पूरी होगी। अभी कहा नहीं जा सकता है। चोरी का पर्दाफाश होना जरूरी है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया है। इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि जांच चल रही है। सभी पहलू देखे जा रहे हैं। संदिग्ध नजर में है। माल बरामद होने पर चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।