June 17, 2024

एक लाख, 12 हजार में हुई बागेश्वर उद्यान नर्सरी की नीलामी


बागेश्वर. । राजकीय पौधालय के बाग बहार नीलामी के तहत आम, अनार व लीची के पौधों की निविदा कराई गई। सर्वाधित निविदा एक लाख, 12 हजार, 500 में छूटी। पिछले तीन साल में यह सबसे अधिक महंगी गई है। जिला उद्यान कार्यालय में निकाली गई निवाद किशन सिंह कठायत के नाम रही। प्रभारी पौधालय प्रमोद सिंह राणा ने बताया कि इस बार की निविदा अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उद्यान अधिकारी आरके सिंह के अनुभव व मार्ग दर्शन पर नर्सरी लगातार आगे बढ़ रही है। पौधालय में इस वर्ष वर्षाकालीन ऋतु के लिए 30 हजार से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे गांव-गांव तक अधीनस्थ संचल केंद्रों के माध्यम से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। तांकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके। पौधालय में कई प्रजाति के फलदार पौधों और फूलों की नर्सरी तैयार की जा रही है। किसानों को नर्सरी से कम कीमत पर उच्च गुणवत्तायुक्त पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।