June 17, 2024

एनएसयूआई ने फूंका प्रदेश सरकारका पुतला


बागेश्वर । एनएसयूआई ने एसजीआर मेडिकल कॉलेज के एमडी के छात्र की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है। छात्र के मौत के लिए हालात पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संस्कार भारतीय जिला उपाध्यक्ष एनएसयू ई पंकज सिंह के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडेय कैंपस गेट के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शनक किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि देहरादून में विगत शुक्रवार को एस•जी•आर•आर• मेडिकल कॉलेज के एम•डी• के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसकी वजह कॉलेज द्वारा फीस के लिए बनाए जा रहे दबाव बताया जा रहा है। कॉलेज के इस रवैये पर छात्रों ने कड़ा विरोध जताया। साथ ही मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाईआज तक नहीं की है। उन्होंने जल्द मामले का पर्दाफाश करने की मांग की है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम दानू, मिडिया प्रभारी दिपांशु भट्, उपाध्यत्र सोरभ कुमार, हरीश नेगी, हितेश कुमार, बसंत गोस्वामी, देवेश जोशी, राहुल बाराकोटी आदि मौजूद रहे।