June 26, 2024

एसपी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पुलिस कर्मी मनीष को किया सम्मानित


बागेश्वर। । पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनीष चंद्र पांडे को सम्मानित किया। उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता हैदराबाद में आयोजित हुई। इसमें जवान ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष पिथौरागढ़ में आयोजित उत्तराखंड मास्टर्स बैडमिंटन में युगल प्रतियोगिता में वह प्रथम रहे। सचिवालय संघ की अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। उनकी टीम चैंपियनशीप जीती। व्यक्तिगत मुकाबले में भी प्रथम रहे। उन्होंने कहा कि होनहार खिलाड़ी लगातार प्रतिभा निखार रहे हैं। इस मौके पर सीओ अंकित कंडारी आदि मौजूद रहे।