एनसीसी कैडेटों ने देखी बागेश्वर की देवकी लघु वाटिका
बागेश्वर । दस दिवसीय शिविर में शामिल एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अमरूद, अर्जुन, च्यूरा, जामुन, पत्रतूत, शीशम, मूंगा रेशम, सिलिंग, बांज, फल्यांट, मणिपुरी बांज, बोतल बुरुश, गुड़हल, मधुनाशनि आदि प्रजाति के पौधों के बारे में जानकारी ली।वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने सभी कैडेटों से वनों की रक्षा करने तथा पौध लगाने की अपील की। उत्कृष्ट कार्य कर रहे कैडिटों को कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी ने मेडल प्रदान किए। इस शुभअवसर पर सूबेदार मेजर विक्रम श्रेष्टा, सूबेदार मनोज कुमार, लेफ्टिनेंट मोहन सिंह धामी, देश दीपक सिंह, रमेश प्रकाश पर्वतीय, भजन सिंह, किशन राम, देवकी देवी, रमा देवी, मनीषा मलड़ा आदि मौजूद रहे।