कपकोट के ऊपरी हिस्सों में आज बर्फबारी शुरू
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार जनपद बागेश्वर अंतर्गत तहसील कपकोट के ऊपरी क्षेत्रो मैं से बदियाकोट, कुँवारी , सुराग , वाछम, खाती आदि इलाकों मैं हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है उक्त क्षेत्रों मैं लगातार जिला प्रशासन नज़र बनाये हुए है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि वर्तमान मे उक्त क्षेत्रों सभी सड़क मार्ग खुले हुए है,किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नही है, स्थिति सामान्य बनी हुई है।