सल्ट पुलिस ने 12 किलो 494 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चलाये जा रहे चैंकिंग के परिणामस्वरूप आज दिनांक- 12.01.2019 को उ0नि0 धर्मेन्द्र, का0 नवीन गिरी, का0 दिनेश पाण्डे थाना सल्ट द्वारा मरच्यूला बैरियर के पास दौराने चैंकिंग दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामान की चैंकिंग की गयी तो सद्दाम मलिक उम्र- 24 वर्ष पुत्र नसीर अहमद निवासी- कुरीखाना आंषिक, थाना छणलेट, मुरादाबाद उ0प्र0, मो0 वकील उम्र- 24 वर्ष पुत्र शफीक अहमद निवासी-गुलरबीहा कार्बेट कालोली रामनगर, नैनीताल के कब्जे से क्रमशः एक बोरे में 06 किलो 548 ग्राम तथा दूसरे बोरे में 05 किलो 874 ग्राम अवैध गाॅजा (कुल- 12 किलो 422 ग्राम गाॅजा, कीमत- 56,000 हजार रूपये) बरामद कर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्व थाना सल्ट में मु0अ0सं0- /2019 धारा- पंजीकृत किया गया।
उ0नि0 धर्मेन्द्र ने बताया कि दोनों अभियुक्त अवैध गाॅजा उपराईखाल से रामनगर बेचने हेतु ले जा रहे थे दोनों के बोरे चैक किये जाने पर बोरे में ऊपर से पुराने बर्तन तथा उसके नीचे गाॅजा भरा हुआ था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।