September 21, 2024

बैंक फ्रॉड व फर्जी वाड़े में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  बागेश्वर पुलिस ने बताया कि दिनांक 22.12.2018 को एक व्यक्ति अशोक खेतवाल पुत्र जगत खेतवाल के द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर आकर तहरीर दी की उसके साथ एक व्यक्ति बंशीधर शर्मा उर्फ़ अशोक शर्मा पुत्र शिव दत्त शर्मा निवासी – बिलौना बागेश्वर आया और उसको कहा कि मैं लोन ले रहा हूं तू मेरा गारंटर बन जा और उसके सारे कागजों में साइन करा लिया उसके बाद उसके नाम का खाता भी फर्जी तरीके से इलाहाबाद बैंक शाखा बागेश्रवर में खुला दिया अशोक खेतवाल को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके पास बैंक के नोटिस आए जिसके बाद उसने कोतवाली बागेश्वर आकर धोखाधड़ी की तहरीर दी उसकी तहरीर पर कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 76/2018 धारा -420/467/468/471/120 (B) मे मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमें जांच उपरान्त पता चला कि उसका एक और साथी प्रताप सिंह तड़ागी पुत्र गुमान सिंह के द्वारा भी उक्त बंशीधर शर्मा के साथ मिलकर लोन का पैसा आपस में बांटा गया इन दोनों व्यक्तियो कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये जिन्हे कल दिनाँक 12/01/2019 को पुलिस टीम के द्वारा डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनको माननीय सी०जे०एम न्यायालय में पेश किया जा रहा है उक्त दोनों व्यक्तियों मे से एक व्यक्ति बंशीधर शर्मा पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में जेल जा चुका है।
आपराधिक इतिहास-उक्क्त गिरफ्तार अभियुक्त बंशीधर शर्मा के खिलाफ थाना कपकोट में FIR NO.102/07 धारा 420/476/468/471/120बी IPC व कोतवाली बागेश्रवर में FIR 67/15धारा 420/406/506, FIR no.-04/17 धारा 323/342/504/506 IPC,
FIR no.-06/17 धारा 406 IPC व FIR no.-35/17 धारा 420/467/468/471 IPC पंजीकृत है।

उक्क्त गिरफ्तार अभियुक्त बंशीधर शर्मा लोगों को प्रलोभन देकर या किसी अन्य तरीके से लोगों का बैंक खाता खुलवाकर गरीब व अशिक्षित लोगों को बैंक से ऋण दिलाने आदि तरीकों से लोगो के साथ धोखा धड़ी करता था व उनके हस्ताक्षर सादे-पन्नों में भी ले लेता था जिस कारण कई लोगों को उक्क्त अभ्युक्त की साजिश का पता ही नहीं चल पाता था।
गिरफ्तार किए हुए व्यक्तियों के नाम  .बंशीधर शर्मा उर्फ अशोक शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी ग्राम बिलौना थाना/जिला बागेश्वर प्रताप सिंह तड़ागी पुत्र गुमान सिंह तड़ागी निवासी ग्राम पुड़कुनी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर बताया गया हैै।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक-श्री तिलक राम वर्मा  एसएसआई-श्री कैलाश सिंह बिष्ट कानि० देवेन्द्र सैनी कानि – हेमंत लुठी कानि०- वीरेन्द्र गैड़ा शामिल हुुुए।