June 26, 2024

गरुड़ में 22 करोड़, 17 लाख, 90 हजार से बनेगी बहुमंजिली पार्किंग


बागेश्वर गरुड़ ।  गरुड़ क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही जाम के झाम से निजात मिलेगी। पाये गांव में बहुमंजिली पार्किंग का जल्द निर्माण होगा। इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। 22 करोड़, 17 लाख, 90 हजार की लागत से जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इसका लाभ कुमाउं से लेकर गढ़वाल से आने वाले टैक्सी चालकों को मिलेगा। बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने बताया कि गरुड़ से लेकर कौसानी तक बहुमंजिली पार्किंग की मांग लंबे समय से चल रही थी। अब सरकार ने पार्किंग निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। गरुड़ के पायो में मल्टीलेबल पार्किंग हेतु 22 करोड़, 17 लाख, 90 हजार की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त के रूप में आठ करोड़, 87 लाख, सोलह हजार की धनराशि की स्वीकृत की गई गई है। जल्द निर्मााण कार्य शुरू किया जाएगा। दास ने सीएम धामी के प्रति आभार जताया है।