June 29, 2024

अल्मोड़ा में नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म


अल्मोड़ा । नगर के एक इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्रा द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। छात्रा के पेट में दर्द होने पर उसे जिला चिकित्सालय  ले जाया गया। जहाँ पर उसने बच्ची को जन्म दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की शहर के एक इंस्टीट्यूट की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात लड़की के पेट में दर्द हुआ। छात्रा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर लड़की ने शौचालय में ही बच्ची को जन्म दिया, जिसे बाद में आनन-फानन में महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं इधर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर एच सी गड़कोटी ने कहा मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले में कोतवाल जगदीश देऊपा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है तथा फिलहाल परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है व मामला पिथौरागढ़ जनपद से सम्बंधित है शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।