November 22, 2024

उत्तरायणी में पूरा मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरे की नजर में

बागेश्वर (  आखरीआंख समाचार ) उत्तरायणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहेगी। पूरा मेला क्षेत्र को यातायात व्यवस्था के लिए जीरो जोन बनाया गया हैं। पूरा मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहेगा। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने उत्तरायणी मेले को लेकर पुलिस जवानों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जवानों को दिशा निर्देशित किया। मेला क्षेत्र में 6 बैरियर पॉइंट्स से वाहन शहर, मेला क्षेत्र में नही जाने दिए जाएंगे। गरुड़, ताकुला, भराड़ी, कांडा, अमस्यारीकोट, विकास भवन बैरियर बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि बीडीएस टीम द्वारा भी संपूर्ण मेला क्षेत्र व शहर में गश्त की जाएगी। मेला स्थल नुमाइखेत मैदान में पुलिस तैनात रहेगी। साय कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो त्वरित कार्रवाई दल वाहन सहित तैनात रहेगा। अराजक तत्वों व हुड़दंगियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नीलेश्वर व चंडिका मंदिरों में दूरबीन के साथ पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी जो सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को बतौर वाच करेंगे व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को बताएंगे। उत्तरायणी मेला क्षेत्र ड्रोन कैमरा की नजर में रहेगा। भीड़भाड़ वाले जगहों पर चार अस्थाई पुलिस चैकियां स्थापित की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सादे वस्त्रों में भी अराजक तत्वों पर नजर रखेगी। सांय काल के दौरान प्रतिदिन शराबियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।