कुमाऊँ कमिश्नर ने पीड़ित महिला को जमीन बिक्री के 11 लाख रुपये दिलाए
हल्द्वानी । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को कैंप कार्यालय में हुई जन सुनवाई के दौरान पीड़ित महिला को जमीन बिक्री के 11 लाख रुपये दिलाए। साथ ही कमिश्नर के निर्देश पर रुद्रपुर में महिला के प्लाट की रजिस्ट्री कराई गई। दोनों मामलों का समाधान होने पर महिलाओं ने कमिश्नर का आभार जताया। कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जन सुनवाई के दौरान कमिश्नर ने बजुनिया हल्दू निवासी देवकी देवी के मामले को सुना। महिला ने बताया कि उन्होंने 27 दिसंबर 2023 को 11 लाख रुपये में योगेश चन्द्र को जमीन बेची थी। विक्रेता के पुत्र और पुत्री के धनराशि विवाद के चलते प्लाट पर खरीदार को कब्जा नहीं दिया गया था। मामले में कमिश्नर रावत ने तीनों पक्षों को 2 मार्च 2024 को तलब कर 11 लाख की धनराशि पुत्र व विक्रेता की माता को बराबर देने के निर्देश दिए। बुधवार को देवकी देवी ने बताया कि योगेश चन्द्र ने उन्हें 11 लाख की धनराशि का भुगतान कर दिया है। वहीं रुद्रपुर स्थित लालपुर निवासी जयश्री व सुमन ने बताया कि उन्होंने 2021 में अलास्का रेजीडेंसी लालपुर प्लाट खरीदे थे। जयश्री ने 133 गज का प्लाट 6 लाख 60 हजार में लिया था। जिसकी भुगतान कॉलोनाइजर को उसी समय कर दिया गया था। लेकिन 3 साल बाद भी उनके नाम प्लाट रजिस्ट्री नहीं की गई है। कमिश्नर ने अलास्का रेजीडेंसी के प्रबंधक को तलब किया। प्रबंधक ने बताया कि रजिस्ट्री करा दी गई है।