July 9, 2024

विकसित भारत : हिमालयी राज्य में रोस्टर से मिलेगा पेयजल


नई टिहरी ।नई टिहरी में पेयजल किल्लत को देखते हुए जल संस्थान ने इस सप्ताह जारी रोस्टर प्लान को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। प्रत्येक आठवें दिन जिला मुख्यालय के दो जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। ताकि अन्य 6 जोन को समुचित मात्रा में पानी मिल सके। वहीं नई टिहरी के होटल एसोसिएशन ने जल संस्थान और प्रशासन से उन्हें भी टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की मांग की है। टिहरी बांध की पीएसपी परियोजना के सिविल कार्यों के चलते इन दिनों कोटेश्वर झील क्षेत्र का जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। जिस कारण 1 जून से नई टिहरी पंपिंग योजना से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। 6 एमएलडी की मांग के सापेक्ष महज 3 एमएलडी पानी ही पंपिंग हो पा रहा है। नई टिहरी और सारज्यूला क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान ने शहर को 8 जोन में बांटा है। पहले जहां प्रत्येक आठवें दिन एक जोन में जलापूर्ति बाधित की जा रही थी, जब जल संकट ज्यादा बढ़ने के कारण प्रत्येक 2 जोन में आठवें दिन जलापूर्ति बंद रहेगी। यहां पर टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी। जल संस्थान के ईई प्रशांत भारद्वाज का कहना है कि शुक्रवार से यही रोस्टर प्लान आगे जारी रहेगा। कहा कि समस्याएं आने के बावजूद विभाग लोगों को पेयजल उपलब्ध करा रहा है। इधर, बुधवार को नई टिहरी होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान और अनुसूया नौटियाल के नेतृत्व में जल संस्थान के ईई को मिलकर उनकी समस्या हल करने की मांग की। कहा कि बड़ी मुश्किल से इन दिनों नई टिहरी में पर्यटक आ रहे हैं। लेकिन होटलों में पानी न होने के कारण उन्हें बैरंग लौटाना पड़ रहा है। उन्होंने नई टिहरी और बौराड़ी के होटलों को भी टैंकरों से निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर ईई भारद्वाज ने कहा कि रोस्टर के दिन बौराड़ी और नई टिहरी के होटल संचालकों को 1-1 हजार लीटर पानी शाम को टैंकरों से दिया जाएगा। इस मौके पर सचिव ओमप्रकाश रतूड़ी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, सीएस चौहान, मदन सिंह चौहान मौजूद रहे। बुधवार को एसएसपी आवास के समीप और टॉप टैंक चवालखेत जलाशय जोन से आच्छादित बी ब्लॉक, सी ब्लॉक टाईप-3, पुलिस कालोनी, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, एलआईसी क्षेत्र, जिला कारागार, चवालखेत, बुडोगी, कांडा, समस्त ऑफिस कार्यालय, नई टिहरी और गुरुद्वारा टैंक बौराड़ी जलाशय के ढुंगीधार, सेक्टर 7डी, 7सी, 8ए, 8बी, 8सी, 13ए, पिपली टीनशेड, निर्बल आवास और जिला पंचायत कालोनी में जलापूर्ति बाधित रही।