बागेश्वर में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार व उद्यान मंत्री का पुतला
बागेश्वर । उद्यान घोटाले में अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व उद्यान मंत्री का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियेां व कर्मचारियों के साथ नेता भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने सीएम से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। जिला संगठन मंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सीबीआई से चर्चित उद्यान घोटाले में अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया कि अधिकारियों, कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार के मंत्री तक खुले आम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्हें जनता के जनहित कार्यों को करने से कोई सरोकार नहीं हैं। सभा के बाद प्रदेश सरकार व उद्यान मंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में ललित गोस्वामी, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, कुन्दन गोस्वामी, हरीश त्रिकोटी, भुवन भैंसोड़ा, इंद्रा जोशी, पूनम, पंकज परिहार, शैलेन्द्र चौहान तथा कैलाश फर्त्याल मौजूद रहे।