जिला योजना की बैठक में नाराज हुए विधायक, मंत्री ने दिया आश्वासन
हरिद्वार । जिला योजना की बैठक में बुधवार को ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता और धीमे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बिजली, पानी की सप्लाई, कम हैंडपंपों को लेकर भी विरोध जताया। बैठक में हंगामा होता देख प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ज्वालापुर विस क्षेत्र को तीन सौ अतिरिक्त हैंडपंप देने का आश्वासन दिया। सीसीआर सभागार में आयोजित बैठक में विधायक रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि जिले में जल जीवन मिशन फेल साबित हो रहा है। योजना में साठगांठ कर एक ठेकेदार को 20 काम दिए गए हैं। जनता को योजना से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि जल जीवन मिशन को बंद कर दिया जाए। साथ ही योजना की धनराशि का उपयोग हैंडपंप लगाने में किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत से विकास योजना के सभी काम वापस लेने की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यदाई संस्था जिला पंचायत को बदल कर अन्य विभागों से विकास कार्य कराने की मांग की।