December 22, 2024

एनएसयूआई का दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी


बागेश्वर । दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अब आंदोलन में छात्राएं भी कूद गई हैं। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया।यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाती वह इसी तरह धरना देते रहेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं गुरुवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने में बैठ गए। इस बार धरने में प्राची कोरंगा, रीता, हंसी ढोकटी, पायल गोस्वामी, ज्योति मेहरा बैठीं। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। इसके बावजूद छात्र आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विवि प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि वह छात्र हितों के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। इस मौके पर प्रेम दानू, हिमांशु कुमार आदि मोजूद रहे।