December 22, 2024

10 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी नागराज मुंबई से गिरफ्तार


अल्मोड़ा । 10 साल से हत्या के आरोप में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी तिलकराज उर्फ नागराज पुत्र स्व. जेठूराम निवासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश को एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 सालों से नाम, पता, ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था। थाना लमगड़ा में 16 अक्टूबर 2014 को पंजीकृत एफआईआर 12/14 धारा 302/201 आईपीसी में प्रकाश में आया अभियुक्त नागराज अपने साथ काम करने वाले दोस्त की हत्या कर करीब 10 साल के फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु रू 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा मुकदमे में वांछित इनामी आरोपी तिलकराज उर्फ नागराज को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी तिलकराज उर्फ नागराज नाम और वेश बदलकर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। आरोपी को बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।