June 29, 2024

जल संस्थान की ट्रेजरी से भुगतान को सहमति, आंदोलन स्थगित


देहरादून ।   जल संस्थान जल निगम संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 21 जून से प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया है। गुरुवार को मोर्चा की बैठक में आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया। जल संस्थान की ओर से ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान पर सहमति देने के बाद आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया। संघ भवन कमला नगर में हुई बैठक में मोर्चा संयोजक रमेश बिंजौला ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन के बाद ही सिस्टम में हलचल हुई। शासन स्तर से जल संस्थान मैनेजमेंट को नए सिरे से ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के मामले में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। इस मसले पर पहले जल संस्थान की ओर से नकारात्मक रिपोर्ट दी गई। जबकि जल निगम ने सकारात्मक रिपोर्ट दी थी। कर्मचारियों के 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल के ऐलान के बाद जल संस्थान मैनेजमेंट की नींद टूटी। जल संस्थान की ओर से भी अब सकारात्मक रिपोर्ट दे दी गई है। इस मामले में मुख्य सचिव समेत सचिव पेयजल की ओर से भी कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। संयोजक विजय खाली ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के पक्ष में सकारात्मक रिपोर्ट देने और शासन स्तर पर गंभीरता दिखाए जाने के कारण 21 जून से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी जल्द कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो इस बार बिना किसी सूचना, नोटिस के सीधे हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। बैठक में श्याम सिंह नेगी, संजय जोशी, राम चंद्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, शिशुपाल सिंह रावत, लक्ष्मी नारायण भट्ट, सुमित पुन्न, अनिरुद्ध कठैत, हेमंत, महेश राम, धन सिंह, मदन लाल, धन सिंह, नरेंद्र पाल, मेहर सिंह, सतीश पार्छा, जीवानंद भट्ट, रणवीर सिंह, रमेश शर्मा, चतर सिंह, आशीष तिवारी, शिव प्रसाद, धूम सिंह, सुभाष कोटनाला, राम बचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।