July 1, 2024

बागेश्वर में तहसीलों में कंट्रोल रूम स्थापित


बागेश्वर. ।  आपदा की दृष्टि से जिला अति संवेदनशील है। मानसून अवधि को देखते हुए जिला आपातकालीन केंद्र व तहसील कंट्रोल रूम स्थापित हो गए हैं। किसी भी आपदा, आपातकालीन परिस्थिति में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए यहां हर समय कार्मिक रहेंगे। किसी भी स्थान विशेष पर आपदा संबंधित घटना होने पर त्वरित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र बागेश्वर दूरभाष नम्बर-05963-220197, 220196, टोल फ्री नम्बर-1077(बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए) मोबाइल नम्बर-9634912152 , 8859223535, 7536827373, तहसील बागेश्वर 05963-220003, तहसील कपकोट दूरभाष नंबर-05963-253196, व मोबाइल नंबर-9045863861, तहसील कांडा 05963-241243, मोबाइल नंबर-7456928693, तहसील गरुड 05963-250803, तहसील काफलीगैर 9759644009 व तहसील दुगनाकुरी के मोबाइल नम्बर-8430280154 पर संपर्क किया जा सकता है।