श्रमिको ने एसडीओ वन कार्यालय के समक्ष धरना दिया
रुद्रपुर । तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंर्तगत खटीमा रेंज में कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने 15 माह से वेतन न मिलने पर शुक्रवार को एसडीओ वन कार्यालय के समक्ष धरना देकर ज्ञापन सौंपा।श्रमिकों ने बताया कि 15 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसके चलते घर चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की फीस भी जमा नहीं हो पा रही है। उन्होंने एसडीओ वन संचिता वर्मा से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द वेतन दिलवाया जाए। इस दौरान भरत राम, पूरन राम, गोपाल राम, उमेश सिंह सामंत, त्रिलोक सिंह, पूरन सिंह, आनन्द राम, सुमाश चंद, प्रलाद सिंह, निर्मला कंडारी, अनिता देवी, मीना देवी, सावरी बेगम, विशेश राणा, नवीन कुमार चंद आदि रहे।