मुख्यमंत्री धामी करेंगे जागेश्वर श्रावणी मेले का उद्घाटन
अल्मोड़ा । 16 जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध जागेश्वर श्रावणी मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। विधायक मोहन सिंह महरा के नेतृत्व में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारी व जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने 16 जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध जागेश्वर श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने का आमंत्रण दिया। शिष्टमंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आमंत्रण स्वीकार कर उद्घाटन समारोह में आने का आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश भट्ट, जागेश्वर मंदिर समिति के पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, भगवान चंद्र भट्ट, पंडित शुभम भट्ट आदि रहे।
—जागेश्वर मास्टर प्लान के सम्बंध में भी चर्चा की—-
पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, पूर्व प्रबंधक भगवान चन्द्र भट्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हरीश भट्ट, कमल बिष्ट व दीवान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से व प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे से मुलाकात कर जागेश्वर मास्टर प्लान के सम्बंध में भी बात कर स्थानीय लोगों को हो रहे संशय की स्थिति के बारे में जानकारी ली व बताया कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी ऐसा कहा गया।