अटल उत्कृष्ट विद्यालय नाम देकर कर रहे गुमराह, प्रदर्शन
पिथौरागढ़ । अटल उत्कृष्ट विद्यालय थरकोट-बालाकोट में शिक्षकों की नियुक्ति करने, खेल मैदान मुहैया कराने, चतुर्थ श्रेणी कर्मी की नियुक्ति करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से मानकों के अनुसार शिक्षकों और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। मंगलवार को थरकोट-बालाकोट अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की कमी समेत अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय का नाम देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। गणित, हिन्दी जैसे महत्वपूर्ण पद विद्यालय में रिक्त चल रहे हैं। विद्यालय में एक ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी की नियुक्ति की गई है। अगर वह छुट्टी में जाता है तो बच्चों को घंटी बजाने, ताला बंद करने सहित अन्य काम करने पड़ रहे हैं। बताया कि विद्यालय में खेल मैदान तक नहीं है। विद्यालय में कम्यूटर की व्यवस्था तक नहीं है। अगर कक्षा-1 से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन कराया जाएगा तो फायदा होगा। अभिभावकों ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के मानकों के अनुसार कार्रवाई की करने की मांग उठाई। इस दौरान बालाकोट प्रधान कैलाश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता, भट्यूड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन मेहता आदि मौजूद रहे।