September 17, 2024

बागेश्वर में पूर्ति विभाग ने की सब्जी के दुकानों में छापेमारी


बागेश्वर। नगर में मनमाना सब्जी के दाम वसूलने की शिकायत के बाद पूर्ति विभाग ने नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कृषि मंडी द्वारा बागेश्वर के लिए निर्धारित कीमतों के साथ मिलान किया गया। ऊंची कीमत पर सब्जी बेचने वालों पर विभाग नजर रखेगा। सभी दुकानदरों को मूल्य सूची चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आसमान छूती सब्जियों की कीमत पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को नगर की सब्जी के दुकानों में छापेमारी की। कृषि मंडी द्वारा बागेश्वर के लिए भेजी गई निर्धारित कीमतों से उनकी कीमतों का मिलान किया गया। कई मुनाफ़ाखोरों को नोटिस भी जारी किया गया है। विभाग ने सख्त लहजे में कहा कि यदि तय रेट से अधिक सब्जी बेचते कोई दुकानदार धरा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रशासन ने सब्जी की कीमत भी तय की है। सभी दुकानदारों को मूल्य सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं। जो आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की कार्रवाई से उन दुकानदारों में हड़कंप मचा है जो मनमाना दामों पर सब्जी बेच रहे हैं।