December 2, 2024

मांग दिवस के मौके पर सीटू ने दिया धरना


अल्मोड़ा. । सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला कमेटी अल्मोड़ा द्वारा देशव्यापी मांग दिवस के मौके पर गांधी पार्क में धरना दिया गया। बुधवार को धरने के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के निरंतर अभियान और संघर्ष ने आम चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान जनता के मुद्दों को चर्चा में रखने में मदद की है, कहा कि भाजपा ने भाषणों में झूठ के माध्यम से जनता का ध्यान भड़काने और मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की लेकिन भाजपा पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। वक्ताओं ने कहा कि देशभर में मांग दिवस के मौके पर श्रम संहिताओं व नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को समाप्त करने, निजीकरण के अन्य सभी रूपों को रोकने, मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रति माह करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने समेत अन्य मांगें मांग दिवस पर रखी गई हैं। इन सभी मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। यहाँ धरने में विजयलक्ष्मी, मीना जोशी, ममता भट्ट, भगवती आर्य, गीता लाल, देवकी बिष्ट, दीपा भंडारी, गोविंद भट्ट, दिनेश तिवारी, युसूफ तिवारी आदि मौजूद रहे।