कमरे में नग्न पड़ा मिला परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी का कर्मी
हल्द्वानी । मूल रूप से ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र स्थित कीर्ति विहार गली नंबर 9 निवासी 36 वर्षीय ईशान तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी का शव शनिवार दोपहर काठगोदाम क्षेत्र स्थित एक बैक्वेट हॉल के पास किराये के कमरे में मिला। यहां वह परीक्षाएं आयोजित कराने वाली कंपनी के कार्यालय में कार्यरत था। शव को सबसे पहले युवक के साथी कर्मचारियों ने देखा। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ईशान के साथी वीरेंद्र ने बताया कि एनसीआईटी कंपनी इंश्योरेंस, बैंक एवं अन्य कॉर्पोरेट क्षेत्र में होने वाली भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराती है। 10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में असिस्टेंट टैक्स एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर हुई थी। यहां वह गणपति वैंक्वेट हॉल के पास किराये के कमरे में रह रहा था। बताया कि बीते शुक्रवार को ईशान कंपनी के अल्मोड़ा स्थित कार्यालय से वापस लौटा था। शनिवार को जब वह काफी देर तक ऑफिस नहीं पहुंचा तो साथियों ने उसे कई बार कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किए। कोई जवाब नहीं मिलने पर साथी उसके कमरे पर पहुंचे। ईशान बाथरूम में नग्न हालत में जमीन पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को ईशान के परिजन हल्द्वानी पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसओ ने कहा कि मौत के असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएंगे।