September 8, 2024

बागेश्वर में देवकी लघु वाटिका ने 225 परिवारों को कराए पौधे उपलब्ध


बागेश्वर ।  हरेला महापर्व की पूर्व संध्या पर देवकी लघु वाटिका से 225 परिवारों, 15 विद्यालयों एवं अनेक विभाग व सस्थायों को हर वर्ष की भांति इस बार भी पौधे उपलध्बा कराए। इसमें चंदन, परिजात, सिलिंग, पीपल, बरगद, तिमुल, तिमूर्, बांज, जामुन, आंवला, बांस, अमरुद्, अनार, कटहल, नीबू, तेजपत्ता, अपराजिता, गुलबहार, कौल, बेलपत्र आदि प्रजाति के पौध शामिल हैं। इस मौके पर देवकी देवी, रमा देवी, ममता, मनीषा मलड़ा,प्रकृति,बबिता कपकोटी, दिव्या पांडेय, गौरव आदि मौजूद रहे। वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा ने पौधों की सुरक्षा संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए अपनी-अपनी भरपाई सभी से के लिए जरूरी बताई।