कुमाऊँ कमिश्नर ने पीड़ित को जमीन खरीद के वापस दिलाये 34 लाख
हल्द्वानी । कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में बुधवार को जमीन के मामले में तलब किए गए दोनों पक्षों को सुना। उन्होंने पीड़ित पक्ष को जमीन खरीद के लिए दिए गए 34 लाख रुपये वापस दिलाए। जमीन खरीद का पैसा वापस मिलने पर रामनगर निवासी अब्दुल मुस्तफा ने कमिश्नर का आभार जताया। कुमाऊं कमिश्नर को पिछली जनसुनवाई के दौरान रामनगर, खताड़ी निवासी अब्दुल मुस्तफा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि उनको अरुण कुमार मासीवाल, जगदीश कुमार मासीवाल, योगेश मासीवाल, नरेन्द्र मासीवाल, निवासी उदयपुरी चौपड़ा ने अपनी भूमि के साथ ही सरकारी भूमि भी अनुबंध कर 34 लाख रुपये में बेच दी थी। 34 लाख का भुगतान करने के बाद उन्हें पता चला कि उन्होंने जो जमीन खरीदी थी वह सरकारी है। मामले में कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की। इस दौरान चेक के माध्यम से अब्दुल मुस्ताफा को 34 लाख रुपये की रकम वापस दिलाई गई। कमिश्नर ने मामले की सुनवाई के दौरान लोगों से अपील की कि वह किसी भी जमीन को खरीदने से पहले उसके दस्तावेज अवश्य चैक कर लें।