कांग्रेसियों ने निकाली रायवाला से ऋषिकेश तक केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा
ऋषिकेश । उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण के खिलाफ बुधवार को रायवाला से ऋषिकेश तक यात्रा निकाली। हरिद्वार से निकली इस यात्रा का रायवाला से ऋषिकेश तक जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि दिल्ली में मंदिर का निर्माण सदियों पुराने केदारनाथ मंदिर की पवित्रता के खिलाफ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा हरिद्वार के बाद ऋषिकेश के हरिपुरकला पहुंची। इसके बाद रायवाला, श्यामपुर, आईडीपीएल और ऋषिकेश में जनसभाएं आयोजित की गईं। कांग्रेस दिल्ली के बुराड़ी इलाके में केदारनाथ मंदिर की प्रतीकात्मक प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण का विरोध कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने कहा कि उत्तराखंड के चारधाम हमारी आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं। इसलिये उनसे छेड़छाड़ के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे। माहरा ने दिल्ली में मंदिर की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि इसके निर्माण के पीछे के ट्रस्ट का नाम धाम के नाम पर है। वह क्यूआर कोड के माध्यम से दान प्राप्त कर रहा है। उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पदयात्रा ऋषिकेश में रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार सुबह गढ़वाल क्षेत्र के लिये निकलेगी। पदयात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी,यशपाल आर्य,सूर्यकांत धस्माना,प्रीतम सिंह,मंत्रीप्रसाद नैथानी,विधायक विक्रम सिंह नेगी,रणजीत रावत,ललित फर्सवाण, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, विधायक लखपत बुटोला, जयेन्द्र रमोला, दीप शर्मा, अंबिका सजवाण, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, राकेश राणा, मोहित उनियाल, राजीव चौधरी, कुंवर सजवाण, मनीष शर्मा,उत्तम असवाल, सुधीर राय, शैलेन्द्र बिष्ट,राहुल
रावत, हिमांशु जाटव, राजेन्द्र गैरोला, राकेश सिंह, विजय गुनसोला, प्यारेलाल जुगरान, अरविन्द जैन, मदनमोहन शर्मा, रवि जैन, मधु जोशी, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, सरोज देवराडी, चंद्रकांता जोशी, रेणू नेगी, सरोजनी थपलियाल, अभिनव मलिक, कपिल शर्मा, विवेक तिवारी, अभिनव मलिक, गौरव यादव, अशोक शर्मा आदि शामिल थे।