बिजली बिलों की बढ़ोतरी से कांग्रेसियों में रोष
कोटद्वार । बिजली बिलों में अतरिक्त सरचार्ज जोड़े जाने के खिलाफ कोटद्वार महानगर और यूथ कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश सरकार को घेरा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ऊर्जा निगम की ओर से बिलों में अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। कहा कि निगम की ओर से बिजली बिलों में कभी फ्यूल चार्जेज तो कभी फिक्स चार्जेज सहित अन्य चार्जेज में वृद्धि की जा रही है। साथ ही उपभोक्ताओं से बिजली मीटर की सिक्योरिटी राशि भी दोबारा ली जा रही है। इस सब से आम जन का बिल दोगुना हो रहा है, जिसे जनता परेशान हैं। ज्ञापन में उपरोक्त सभी मुद्दों का निस्तारण करने की मांग उठाई गई है और ऐसा नहीं होने पर जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन की चेतवानी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेंद्र बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, गणेश नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, सुनील दत्त सेमवाल और ताजबर सिंह नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।