पहाड़ में इंसान और जानवर एक ही जगह पर, वन संरक्षक मीणा से गुलदार के शिकार के माँबाप की पुकार!!!!!???
नई टिहरी । देवप्रयाग में गुलदार का शिकार हुए छात्र अनुराग चौहान के परिजनों से मिलने पहुंचे वन संरक्षक भागीरथी वृत्त धर्म सिंह मीणा को परिजनों का रोष झेलना पड़ा। होनहार बेटे को खोने के लिए परिजनों ने वन विभाग की लापरवाही को पूरी तरह जिम्मेवार ठहराया। पीड़ित पिता ने वन विभाग से जंगली जानवरों से लोगों को सुरक्षित रखने की मांग की। वन संरक्षक मीणा मंगलवार रात यहां छात्र अनुराग के माता-पिता से मिलने पहुंचे थे। छात्र के पिता बलवंत सिंह और मां वीना देवी ने कहा कि उन्होंने अपने बुढ़ापे का सहारा खोया है। पहाड़ में इंसान और जानवरों को एक ही जगह पर रखा गया है। जिससे वह अपने परिजनों को खो रहे हैं। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने के सवाल पर वन संरक्षक ने सरकार से इस मामले में बात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।