November 22, 2024

उत्तराखंड के 6000 गांवों का फाइबर से जोड़ेगा बीएसएनएल


देहरादून । बीएसएनएल उत्तराखंड के छह हजार गांवों को फाइबर सेवा से जोड़ रहा है। इसमें 1849 गांव अब तक जुड़ चुके हैं। सीमा में भी संचार और इंटरनेट की सुविधा को मजबूत किया जा रहा है। 600 नए टावर लगाने का काम चल रहा है। यह जानकारी गुरुवार को पेटलनगर स्थित कार्यालय में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक जयमल ने दी।मुख्य महाप्रबंधक जयमल ने बताया कि निजी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद बीएसएनएल के ग्राहक चार गुना तक बढ़ गए हैं। बीएसएनल जल्द ही अपने ग्राहकों को 4जी सेवा का लाभ देना शुरू कर दिया है। इसके लिए 600 नए टावर लगाए जा रहे हैं, जिसमें 50 टावर फीसदी लग चुके हैं। उत्तराखंड की सीमा पर तैनात आईटीबीपी और सेना के जवानों के लिए संचार और इंटरनेट की सुविधा को और मजबूत किया जा रहा है। 51 वाईब्रेंट विलेज (जीवंत गांव) को भारत नेट कार्यक्रम में शामिल किया गया है। भारत नेट के तहत अब तक ग्रामीण इलाकों में 15 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

You may have missed