November 11, 2024

गरुड में बैजनाथ पुलिस ने बालिका इंटर कॉलेज पांये में चलाया जागरूकता अभियान

बागेश्वर गरुड ।पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों/ थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में “नशा मुक्त /बाल अपराध /साइबर जागरूकता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पायें बैजनाथ में जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित छात्राओं/स्टॉफ को नये आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये प्राविधानों के बारें में जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों, यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को “छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम” (इंटर्नशीप) को Yuva/ MY Bharat Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया।