छटीया ग्राम में पेयजल की किल्लत से जूझते ग्रामीण, नई लाईन बिछाने की मांग
बागेश्वर गरुड । विकास खण्ड के छटीया गाँव मे ग्रामवासियों को आजकल भारी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बंध में स्थानीय प्रकाश गोस्वामी ब्लॉक प्रभारी देवभूमि जनसेवा संस्था बागेश्वर उत्तराखण्ड ने एक लिखित बयान में कहा है कि बिगत वर्षो से पानी की समस्या झेल रहे ग्राम सभा छटीया के तोक कमोटिया बगीचा में जल आपूर्ति हेतु चफुलाधार में निर्माणाधीन टंकी में डारेक्ट कनेक्शन पुराना स्रोत से 15एमएम पाइप लाइन बिछाने और टंकी से ओवरफलो पानी को वापस कमोटिया बगीचा लाइन में जोड़ा जाए और बीच से सभी यूनियन हटा कर पाइप लाइन को मिट्टी के नीचे 2 फीट गहरी दबानी जानी चाहिए ताकि जो उग्रवादी अराजक तत्वों द्वारा पानी संचालन में बाधा उत्पन्न की जाती है वह रुक सके ।
उनका कहना है कि विगत 6 माह से अभी तक ना तो लाइन बिछाई गई है और ना ही ओवर फ्लो जोड़ा गया। जिस कारण कमोटिया बगीचा तोक में पानी की काफी समस्या आ रही है ।
नई बनाई गई टंकी तक पानी पहुंचने के लिए सीधे कनैक्शन होना चाहिए क्योंकि चफुलाधार में बनी टंकी से पहले मुख्य स्रोत से 6 कनेक्शन आते हैं जिससे पानी वही 6 कनेक्शन तक सीमित हो जाता है बाकी बचा पानी चफूला तोक को चला जाता हैं ।
1/2 बजे तक चौकेदार साहब पानी सब जगह बंद कर 1/2 घंटे देने के बाद चफुलाधार टंकी तक पहुंचते है उनके पहुंचने तक मेन टंकी खाली हो जाती है थोड़ा बचा हुआ 1/2 बाल्टी पानी एक दो परिवार को जाता हैं बाकी 40 परिवार प्यासे रह जाते है ।
उन्होंने सम्बंधित विभाग से गुहार लगायी हैं कि अभी लाइन में पर्याप्त मात्रा में पानी है यदि विभाग जल्द से जल्द नई पाईप लाइन बिछा देता है तो गाँव मे पानी की किल्लत से छुटकारा मिल सकता है।
उन्होंने उपरोक्त सम्बंध में त्वरित कार्रवाई करने की माँग की है।