सड़क हादसे के बाद अभिभावक चिंतित

बागेश्वर । बागेश्वर से खिलाड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को कई बच्चों के अभिभावक जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बच्चों के बारे में जानकारी जुटाई, हालांकि अधिकतर बच्चों के अभिभावकों से साथ में गए कोचों ने फोन पर बात करा दी थी। इसके बावजूद लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बागेश्वर से 40 से अधिक खिलाड़ी खेलो इंडिया खेलो में तहत आयोजित खेल महाकुंभ में शामिल होने के लिए देहरादून जा रहे थे। रात दस बजे ऋषिकेश के पास उनकी बस क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें जिले के कुछ खिलाड़ी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ा गई। बुधवार को कुछ अभिभावक जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य समेत अन्य जानकारी जुटाई। इधर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत ने बताया कि जिले से गए खिलाड़ियों की बस ऋषिकेश- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सातमोड़ के पास आंशिक रूप से दुर्घटनाग्रस्त, सभी खिलाडी पूरी तरह सुरक्षित। एक बालिका के चोटिल होने की आशंका पर अस्पताल में जांच कराई गई। चिकित्सकों के अनुसार स्थिति सामान्य है। रावत ने बताया कि रात सूचना मिल गई थी तब से वे लगातार सभी खिलाडियों और साथ में गए स्टाफ के संपर्क में हैं। उन्होंने अभिभावकों से चिंता ना करने की अपील की है।