December 22, 2024

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का हो व्यापक प्रचार प्रसार: डीएम

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू नें कलैक्ट्रेट कार्यालय में कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं सरकार की एक महत्वकांशी योजना है, जिसका ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है जिसके माध्यम से लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुॅचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी-बेटा में किसी प्रकार का कोर्इ भेदभाव न हो बेटियॉं आज अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से नये मुकाम हासिल कर रही है तथा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रैलियों, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिये है कि जनपद में शिक्षा, खेल आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ऐसे परिवारों की भी सूची तैयार की जाय जिनके द्वारा बेटियों को गोद लिया है। उन्होंने जनपद के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को मुख्य विकास अधिकारी की ओर से पत्र प्रेषित करने को कहा ताकि उन अभिभावकों को सम्मानित किया जा सके। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न की जाय तथा जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारी को सौंपी गयी है उसका निर्वहन र्इमानदारी पूर्वक किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे.सी.मण्डल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पन्त, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।