बागेश्वर पुलिस ने ध्वजारोहण कर शहीदों को किया स्मरण
बागेश्वर । 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया गया तथा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता, की शपथ दिलाई गई तथा सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करने के सम्बन्ध में बताया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के पदक /सम्मान चिन्ह पाने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये और सभी पदक विजेताओं को बधाई दी जिसमें बागेश्वर पुलिस के अ0उ0नि0 ना0पु0 के पद पर तैनात श्री पदम सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा l
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में श्री अंकित कंडारी क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त थाना/चौकी व फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।