September 21, 2024

ओलम्पिक में डॉ अभिषेक ने निभाई स्पोर्टस मेडिसिन स्पेशलिस्ट की भूमिका


देहरादून ।  दून मेडिकल कॉलेज में पीएमआर विभाग के एचओडी और स्पोर्टस मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ अभिषेक चौधरी पेरिस ओलम्पिक के लिए बने खेल गांव में अपनी सेवाएं देने के बाद दून लौट गए हैं। डॉ चौधरी इससे पहले लंदन ओलम्पिक में भी मेडिकल टीम का हिस्सा थे। दून लौटने के बाद डॉ चौधरी ने बताया कि पेरिस ओलम्पिक का उनका अनुभव बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने बताया कि वह इंटरनेशनल ओलम्पिक एसोसिएशन के लिए खेल प्रशासक और इमरजेंसी सर्विस के स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं दे रहे थे। विदित है कि डॉ चौधरी लंबे समय से फिजिकल मेडिसिन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। दून से पहले वह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पीएमआर विभाग को शुरू करा चुके हैं। उन्होंने पेरिस ओलम्पिक में शामिल होने के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना और दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन का आभार जताया।