September 21, 2024

जौनसार, पछुवादून के नौ मोटर मार्गों पर यातायात ठप


विकासनगर । जौनसार बावर क्षेत्र में शनिवार को बंद हुए कई मार्गों पर रविवार को यातायात बाहाल हो गया, लेकिन एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत चार नए मार्गों पर यातायात ठप हो गया। रविवार को जौनसार के आठ और पछुवादून के एक मार्ग समेत कुल नौ मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद रहे। बीते डेढ़ माह से रोजाना हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के दर्जनों मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो रहे हैं। जिसके चलते संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही में तो परेशानी हो रही है। साथ ही क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है। स्थानीय निवासी चमन चौहान, अखिलेश राणा, मेहर सिंह, संजय जोशी, मुन्नाराम, भगत राम आदि का कहना है कि सड़कें बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को बंद हुआ दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शाम को खुलने के बाद रविवार सुबह दस बजे कालसी व जुड्डो के बीच मलबा आने से दोबारा बंद हो गया। चकराता लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले दारागाड कथीयान त्यूणी मोटर मार्ग, पुरोड़ी रावना, डामटा मोटर मार्ग, नगऊ मोटर मार्ग, लोखंडी लेवरा मार्ग, प्रांतीय खंड देहरादून के कोटड़ा कल्याणपुर बड़वा लांघा मार्ग यातायात के लिये बाधित रहे। लोक निर्माण विभाग सहिया के ड्यूडीलानी से ढलीन सकरोल मोटर मार्ग पिछले 20 दिन से और लोनिवि चकराता के रावना पुरोड़ी मोटर मार्ग नौ जुलाई, टुंगरा संपर्क मार्ग 20 जून से बंद है। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चकराता आदित्य ठाकुर का कहना है कि बंद सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।