December 3, 2024

कैब ड्राइवर, डिलीवरी एजेंट की समस्याओं से रू-ब-रू हुए राहुल गाँधी


नई दिल्ली । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कैब चालक और डिलीवरी एजेंट से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुए और कहा कि जब इंडिया समूह सरकार में आएगा तो इन श्रमिकों की समस्या का निदान किया जाएगा।
गांधी ने चालक सुनील उपाध्याय से मिलकर कैब ड्राइवर और डिलिबरी एजेंट की समस्याओं से रू-ब-रू हुए और कहा कि इनकी न कोई आर्थिक बचत है और न ही भविष्य का आधार है। इंडिया गठबंधन साथ मिलकर इनका आर्थिक और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा,आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम – ये है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा। सुनील उपाध्याय जी के साथ एक उबेर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के कैब ड्राइवर्स और डिलीवरी एजेंट जैसे गिग वर्कर्स का ‘हैंड टू माउथ इनकम’ में गुज़ारा तंगी से चल रहा है और इनकी कहीं कोई बचत नहीं है और न इनके परिवार के भविष्य का कोई आधार है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी और इंडिया समूह इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।