November 21, 2024

हरीश रावत ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया


चमोली । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया। बुधवार को पूर्व सीएम ने रामलीला मैदान में एक घंटे का मौन रखा। उन्होंने कहा कि गर्मियों में चार माह सरकार संचालन गैरसैंण में करना चाहिए, लेकिन यहां एसडीएम और तहसीलदार के भी पद रिक्त हैं। देहरादून सहित अन्य जगहों पर केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी के होर्डिंग लगाए गए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सचिवालय निर्माण के लिए 57 करोड़ की स्वीकृत किए थे। गैरसैंण चौखुटिया विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य विकास की कार्य कराए। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गैरसैंण की उपेक्षा का कार्य किया है।